अभिनेत्री खुशी महतो को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड
कर्नाटक : साउथ फिल्म एक्ट्रेस खुशी महतो को कर्नाटक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।यह सम्मान उन्हें फिल्म एचारा के लिए मिला हैं।जो उनकी पहली कन्नड़ मूवी हैं।इस फिल्म में तीन अभिनेत्रियां थी।जबकि,अभिनेता विष्णु ने अभिनय किया।खुशी सेकंड लीड की भूमिका में थी और उन्हें सेकंड लीड के लिए ही अवार्ड मिला।खुशी महतो ने पहली मूवी पर अवॉर्ड के लिए स्वयं को भाग्यशाली माना।उन्होंने आयोजन कमिटी को धन्यवाद दिया।साथ ही निर्माता निर्देशक हरि हरण व एनटी जयराम के प्रति भी विशेष आभार प्रकट किया।ज्ञात रहें खुशी जमशेदपुर झारखंड की रहने वाली हैं।
लेकिन,साउथ की फिल्मों में अभिनय करती हैं।आगे भी इनकी कई फिल्में आने वाली हैं।मॉडलिंग से फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने पदार्पण किया।जो झारखंड के लिए गौरव की बात हैं।खुशी सभी भाषाओं में काम करने को इच्छुक हैं।लेकिन,अभी साउथ की फिल्मों में इन्हें ज्यादा मौके मिल रहे हैं।तो साउथ में ही ज्यादा काम कर रहीं हैं।


Thanks for the beautiful artical Yudi sir ad all teams members 💗
जवाब देंहटाएं